ट्रेनों से चुराकर मोबाइल और लैपटॉप दिल्‍ली में बेचते थे, 8.6 लाख का सामान बरामद, दो अरेस्‍ट

They used to steal mobiles and laptops from trains and sell them in Delhi, goods worth Rs 8.6 lakh recovered, two arrested

गाजियाबाद। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ट्रेनों से चोरी किए गए 4 लैपटॉप, 3 टैबलेट, 7 मोबाइल और एक लैपटॉप चार्जर बरामद हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ में तीन घटनाओं का खुलासा हुआ है। जीआरपी उनके साथियों की भी तलाश कर रही है।
सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए शातिरों के नाम नईम निवासी अलीगढ़ और आलोक निवासी जौनपुर हैं। दोनों अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रेनों के एसी कोच में सवार होते थे और यात्रियों के लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल चुरा लेते थे। चोरी के माल को ये लोग दिल्ली में बेचते थे। उनसे बरामद हुए चोरी के माल में एक आई फोन और ऐपल का टैबलेट भी शामिल है। बरामद सामान की कीमत लगभग 8.6 लाख रुपये है। जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि सलीम के खिलाफ अलीगढ़ में सात और गाजियाबाद में पांच केस दर्ज हैं।
आलोक के खिलाफ गाजियाबाद में तीन मामले दर्ज हैं। उनसे बरामद अन्य सामान को कनेक्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं। गाजियाबाद के रहने वाले आलोक अग्रवाल 19 जुलाई को शाहजहांपुर से ट्रेन में सवार हुए थे। 20 जुलाई की सुबह गाजियाबाद में उनका बैग चोरी हो गया था। बैग में लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान था। आलोक ने जीआरपी गाजियाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को जीआरपी ने आरोपियों के कब्जे से उनका लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान बरामद कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button