दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दबोचे 4 कुख्यात बदमाश, हत्या और दंगे जैसे मामलों में थे वांटेड
Delhi Crime Branch caught 4 notorious criminals, they were wanted in cases like murder and riot
नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने हत्या, हत्या की कोशिश और दंगे के कई मामलों में वांछित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कई केस में उनके खिलाफ एनबीडब्लयू भी जारी किया गया था। आरोपियों की पहचान विपिन राणा, परवेज आलम, अरमान और वरुण के तौर पर हुई। डीसीपी अमित गाेयल ने बताया एसीपी नरेश कुमार की टीम ने इन बदमाशाें को पकड़ने के लिए दिल्ली हरियाणा में चार अलग अलग ठिकानों पर जाकर जानकारी जुटाई। इसके बाद पटपड़गंज गांव निवासी परवेज आलम को साकेत एरिया से पकड़ा गया। वह लोधी कॉलोनी थाने में दर्ज हत्या के मामले में वांछित था। आरोपी वरण को पांडव नगर इलाके से पकड़ा गया। यह रंजीत नगर थाने का घोषित अपराधी है। इस पर भी कीर्ति नगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज था।
मंगोलपुरी निवासी विपिन राणा को कुरुक्षेत्र हरियाणा से दबोचा गया। वहीं मंगोलपुरी निवासी आरोपी अरमान को नारायणा दिल्ली से अरेस्ट किया गया। आरोपी परवेज आलम ने पूछताछ में खुलासा किया उसने अपने साथियों राजा, धर्मेश, मलिक, अरसद के साथ मिलकर सराय काले खां इलाके से जितेंद्र कुमार और चंदन कुमार नाम के दो लोगों का अपहरण कर लिया था। उनसे दस लाख रुपए की मांग की गई। इसके बाद वे दोनों को 8वीं मंजिल, एनडीएमसी क्वार्टर, अली गंज जोर बाग ले गए, जहां से चंदन कुमार को बालकनी से नीचे फेंक दिया था। इस घटना में चंदन की मौत हो गई थी।