सिनेमा जैसा मजा घर पर लीजीए,क्योंकि 5890 रुपये में मिल रहा है 24 इंच का स्मार्ट टीवी
अगर आप 24 इंच का एलईडी टीवी 5000-स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिये हम लेकर आए हैं क्रोमा कंपनी के द्वारा बनाई गई 24 इंच कीएचडी रेडी एलईडी टीवी जिसकी कीमत अभी बहुत कम है आप इसे अपने घर में लगाकर सिनेमा जैसा मज़ा घर पर ले सकते हैं अगर आप किसी को गिफ्ट में देना चाहते हैं शादी में देना चाहते हैं तो उसके लिए भी ये टीवी बेहतरीन आइए आपको बताते हैं कि इसकी खासियत क्या है और इसकी कीमत कितनी है|
क्रोमा के द्वारा बनाई गई इस स्मार्ट टीवी का डिस्प्ले 24 इंच का है एलईडी स्क्रीन इसका रिज़ॉल्यूशन 1166 क्स् 1117 पिक्सल्स का है 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट भी इसमें आपको मिलता है जिससे की क्विक रिस्पॉन्स में आपकी स्मार्ट सिटी भी ऑपरेट होती है इसका ब्राइटनेस 250 निट्स है|
स्पीकर की बात करें तो इसमें दो स्पीकर्स लैस है 12 वाट का दो स्पीकर आउटपुट इन्स्टॉल किया गया है इसमें एक एचडीएमआई पोर्ट एचडीएमआई दो यूएसबी पोर्ट भी मिलता है स्पीकर्स के लिए चार मोड दिए गए हैं जिसमें स्टैंडर्ड म्यूजिक सपोर्ट मूवी और यूज़र शामिल हैं|
यह 45 वाट की पावर का उपयोग करके ऑपरेट होती है जिसमें पावर कंजप्शन 0.5 पोर्ट है ओवर ऑल यह स्मार्ट टीवी बजट में आने वाले स्मार्ट टीवी के लिस्ट में काफी बेहतरीन है आप इसे खरीद सकते हैं इसमें 1 साल की वारंटी भी आपको मिलती है|
क्रोमा के इस एलईडी स्मार्ट टीवी की भारत में कीमत मात्र 5890 रुपये में यहाँ पर हम आपको कोई लुभावने ऑफर नहीं बता रहे हैं वही कीमत बता रहे हैं जो कि वास्तव में है इसे खरीदने के लिए आपको क्रोमा की वेबसाइट पर जाना होगा दो से छे दिनों में आपके घर पर फ्री डिलिवरी भी कर दी जायेगी|