कार की सीट के नीचे छुपा रखा था एक करोड़ रुपए रुपये की नकदी और चार किलोग्राम चांदी के आभूषण

Cash worth Rs 1 crore and four kilograms of silver jewelery was hidden under the seat of the car.

मंदसौर/मध्य प्रदेश। मंदसौर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच के दौरान एक कार से 1.03 करोड़ रुपये की नकदी और चार किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार दो पुरुषों और एक महिला को हिरासत में ले लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि संसदीय चुनाव के मद्देनजर राज्य में उड़न दस्ता टीमों द्वारा वाहनों की जांच तेज कर दी गयी है। नयी आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार देर रात एक कार को रोका और आगे की दो सीटों के नीचे डिब्बे बनाकर छिपाकर रखी गई नकदी और चांदी के आभूषण बरामद किए। उन्होंने बताया कि दो पुरुषों और एक महिला को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि जब्ती के बारे में आयकर विभाग को सूचित किया जाएगा।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को समाप्त हो चुका है। कुल 6 सीटों पर वोटिंग हुई है। अभी तीन चरणों के चुनाव और होने हैं। मंदसौर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।