गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फ्लाइओवर से नीचे गिरी, एक युवक की मौत, दो घायल

A speeding car went out of control and fell down from a flyover in Gurugram, one youth died, two injured.

गुरुग्राम। दिल्ली की तरफ से आ रही एक किया कार सोमवार रात दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस के झाड़सा फ्लाइओवर पर अनियंत्रित हो गई और फ्लाइओवर से नीचे जा गिरी। इस कार में तीन लोग सवार थे। तीनों गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने इन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें से एक युवक की मौत हो गई है। दो अन्य का इलाज जारी है। बताया जाता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, इसलिए फ्लाइओवर पर चढ़ने के दौरान अनियंत्रित हो गई और चार फीट का डिवाइडर फांदकर नीचे जा गिरी। सदर थाना पुलिस ने बताया पुलिस कंट्रोल रूम में कार के फ्लाइओवर से नीचे गिरने की सूचना दी गई थी। इसके बाद जब थाना पुलिस पहुंची तो कार काफी क्षतिग्रस्त मिली।
इसमें तीन लोग सवार थे, तीनों को कार से निकालकर अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने के कारण अभी इनके बयान नहीं लिए जा सके। हालांकि, यह गुरुग्राम के सेक्टर 15 के बताए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस गुरुग्राम आ रहे थे। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल ऋषभ नाम के युवक की मौत हो गई है। वह गुरुग्राम के सेक्टर 17 का रहने वाला था। परिवार के लोगों ने बताया कि वह सेकंड ईयर में पढ़ता था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।