गनेमत राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ दोहा विश्व कप शॉटगन में नौवें स्थान पर रहीं

Ganemat finishes ninth in Doha World Cup Shotgun with national record

युवा निशानेबाज गनेमत सेखोन कतर के दोहा में आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व कप शॉटगन में मंगलवार को क्वालीफिकेशन में महिला राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के बाद पांच खिलाड़ियों के बीच हुए शूट ऑफ के बाद नौवें स्थान पर रही।  चंडीगढ़ की 22 साल की इस निशानेबाज ने दो दिनों के क्वालीफिकेश के दौरान 125 में से 120 सटीक निशाने लगाये। फाइनल में जगह बनाने वाले आठ निशानेबाजों में शामिल होने के लिए उन्हें चार अन्य खिलाड़ियों के साथ शूट ऑफ में भाग लेना पड़ा। शूट ऑफ के बाद वह नौवें स्थान पर रही।

महिलाओं की स्कीट में अन्य भारतीयों में दर्शना राठौड़ 117 के स्कोर के साथ 25वें स्थान पर रहीं, जबकि माहेश्वरी चौहान 116 के स्कोर के साथ 28वें स्थान पर रहीं। रैंकिंग अंक के लिए खेल रही संजना सूद ने 114 सटीक निशाने लगाये। पुरुषों की स्कीट में अनंतजीत सिंह नरूका और गुरजोत खंगुरा ने 120 का स्कोर किया लेकिन वे क्रमश: 31वें और 35वें स्थान पर रहे। अनुभवी मेराज अहमद खान शुरुआती दिन के अपने लय को बरकरार नहीं रख सके। वह 119 के स्कोर के साथ 55वें स्थान पर खिसक गये। शीराज शेख ने इन तीनों से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 121 सटीक निशाने लगाये लेकिन वह सिर्फ रैंकिंग अंक के लिए खेल रहे थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।