दिल्ली में जल्द आने वाला है ‘डायनासोर’, एमसीडी ने बनाया प्लान
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में को जल्द ही लगभग 250 टन कबाड़ से बनी डायनासोर की मूर्तियों वाला एक ‘थीम’ पार्क मिलेगा। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने बुधवार को सरायकाले खां में ‘वेस्ट-टू-वंडर’ पार्क के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। अधिकारियों ने बताया कि डायनासोर पार्क का निर्माण 13.72 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘डायनासोर थीम पार्क परियोजना के तहत लगभग 250 टन स्क्रैप सामग्री से डायनासोर की 15 सचल और स्थायी संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।’
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने फरवरी 2019 में सरायकाले खां के पास राजीव गांधी स्मृति वन में ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क का उद्घाटन किया था। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक बयान में कहा कि “वेस्ट-टू-वंडर” पार्क में 3.5 एकड़ भूमि पर दूसरे चरण का विकास किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले इस तरह की परियोजना से राष्ट्रीय राजधानी की सुंदरता और हरियाली बढ़ेगी।
इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा में भी वेस्ट टु वंडर पार्क बनने जा रहा है। इसके लिए नोएडा अथॉरिटी ने एजेंसी का चयन कर लिया है। नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर के पास बनने वाले यये पार्क 25 एकड़ जमीन पर बनेगा इस पार्क में कबाड़ से बनी डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, अजगर, बंदर व चिड़ियाओं की आकृति होंगी। साथ ही यहां आने वाले लोगों के खान-पान का भी इंतजाम होगा।