‘हर हर शंभू’ गाने की सिंगर फरमानी नाज का भाई लूट के आरोप में गिरफ्तार, पिता और जीजा फरार
उत्तर प्रदेश डेस्क। रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में हिस्सा ले चुकीं और ‘हर हर शंभू’ गाना गाकर रातोंरात फेमस हुईं सोशल मीडिया सिंगर फरमानी नाज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। उनका पूरा परिवार लुटेरा निकला। डकैती के आरोप में फरमानी के भाई अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग में फरमानी के पिता और जीजा भी शामिल थे, जो इस वक्त फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, सिंगर फरमानी नाज के पिता आरिफ गैंग बनाकर सरिया लूटते थे। टेहरकी गांव में पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके लिए करीब 25 कुंतल सरिया लाया गया था। बीते महीने 10 तारीख को आरिफ के गैंग ने गार्ड को बंधक बनाया और पूरा सरिया गाड़ी में भरकर भाग गए। इसको लेकर मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस ने तलाश शुरू की और 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 200 किलो सरिया और लूट में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद हो गई है। बताया जा रहा है कि फरमानी नाज का भाई अरमान जोकि खुद सिंगर है, वो इस गैंग का सरगना था। सिंगर के पिता आरिफ और जीजा इरशाद भी इस गिरोह का हिस्सा हैं और वो भी लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।
फरमानी नाज यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली विधानसभा क्षेत्र के एक गांव मोहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली हैं। उनकी शादी मेरठ के रहने वाले एक लड़के से हुई थी। एक साल बाद फरमानी ने बेटे को जन्म दिया था, लेकिन लगातार बीमार रहने पर जब डॉक्टर को दिखाया, तब पता चला कि उसके दिल में छेद है और इलाज के लिए लाखों रुपये लगेंगे। इस मुश्किल समय में फरमानी के ससुरालवालों ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। फिर वो मायके आकर रहने लगीं। वो मजदूरी करने लगीं, लेकिन बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था। गांव के ही एक शख्स ने उनके गानों को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया और धीरे-धीरे व्यूज बढ़ने लगे। फिर वो इंडियन आइडल में नजर आईं। इसके बाद फरमानी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कई सिंगर्स के साथ गाना गाया।’हर हर शंभू’ गाने से फेमस होने के बाद फरमानी नाज ने अपना घर बनवा लिया और घर में ही स्टूडियो भी खोल लिया। वो सोशल मीडिया पर अपने गाने पोस्ट करती हैं, जो वायरल हो जाते हैं। हालांकि, इसकी अगली सिंगर सामने आई थी और फरमानी पर गाना चुराने का आरोप लगा था। बाद में फरमानी के गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया।