पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पर सीबीआई का छापा
कोलकाता,(पश्चिम बंगाल)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित व सहायता प्राप्त विद्यालयों में नियुक्तियों में हुई कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को राज्य के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय पर छापे मारे। एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि छह सदस्यीय टीम ने साल्ट लेक स्थित पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) के कार्यालय पर छापेमारी करने के अलावा वहां कर्मचारियों से पूछताछ भी की। उन्होंने कहा, स्कूल नियुक्ति घोटाले की जांच के सिलसिले में हमारे अधिकारी वहां गए हैं। वे कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं और तलाशी ले रहे हैं। सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर,शिक्षकों की नियुक्ति में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। सीबीआई ने घोटाले में कथित संलिप्तता के लिये पश्चिम बंगाल के मंत्रियों पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी से भी पूछताछ की है।