बेडरूम वीडियो लीक होने पर पाकसांसद आमिर लियाकत ने किया देश छोड़ने का ऐलान

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। पाकिस्तानी सांसद और फेमस टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन ने पाकिस्तान छोड़ने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि हाल ही में आमिर लियाकत का बेडरूम वीडियो लीक हुआ था जिसमें वह ड्रग्स लेते दिख रहे थे। आमिर का यह वीडियो उन की तीसरी बीवी दानिया मलिक ने लीक किया था। आमिर लियाकत हुसैन ने इंस्टाग्राम पर 52 मिनट एक वीडियो पोस्ट किया है और लोगों से माफी मांगी है। इस वीडियो में उन्हीं रोते रोता हुआ देखा जा सकता है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘इस्लाम का एक स्कॉलर नशेड़ी कैसे हो सकता है।’ वीडियो पोस्ट करते हुए आमिर लियाकत ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिनका दिल मेरी वजह से आहत हुआ है। मैं जाने से पहले उनसे माफी मांगता हूं। मुझ पर मेहरबानी करने वालों का मैं शुक्रगुजार हूं और मैं मरने से पहले वह कर्ज चुका दूंगा।’आमिर लियाकत ने वीडियो में कहा, ‘मैं पाकिस्तान से जा रहा हूं और यहां नहीं रहूंगा, क्योंकि यह मुल्क अब रहने लायक नहीं रह गया है। यहां का माहौल खराब हो गया है और मेरा दिल बहुत दुखा है। आपत्तिजनक वीडियो को लेकर मुझ पर उंगलियां उठाई गई और मीम बनाए गए। इस वजह से मुझे ठेस पहुंची, लेकिन फिर भी मैं हंसकर टालता रहा। यूट्यूब पर सर्कुलेट हो रहे आपत्तिजनक वीडियो को किसी ने भी हटाने की जहमत नहीं उठाई।’

तीसरी पत्नी को लेकर कही ये बात

वीडियो में आमिर लियाकत ने अपनी तीसरी बीवी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने दानिया को माफ कर दिया है। अगर वह अल्लाह से माफी मांग ले तो मेरे घर के दरवाजे उसके लिए हमेशा खुले हुए हैं लेकिन उसने अच्छा नहीं किया।’ उन्होंने वीडियो में आगे कहा, वीडियो में कहा, ‘मैं कहा जा रहा हूं, ये किसी को नहीं बताऊंगा। लेकिन, यह साफ है कि हज के बाद मैं पलटकर पाकिस्तान नहीं आऊंगा। हो सकता है कि ‘एक था टाइगर’ के सलमान खान की तरह मैं क्यूबा चला जाऊं, क्योंकि मैं गुमनामी की जिंदगी जीना चाहता हूं।’

आपको बता दें कि आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी दानिया मलिक ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दानिया ने वीडियो को लीक करते हुए दावा किया था कि उनके पति आमिर लियाकत आइस ड्रग्‍स लेते हैं। इसके साथ ही दानिया ने उन पर मारपीट, ड्रग्स लेने और जबरन न्यूड वीडियो शूट करवाने जैसे आरोप लगाए हैं। वहीं, दानिया ने आमिर लियाकत से तलाक की अर्जी भी दे दी है और अपना नाम दानिया आमिर से दानिया मलिक कर लिया है।  बता दें कि आमिर लियाकत हुसैन अपनी शादी और बीवियों को लेकर विवादों में रहे हैं। आमिर लियाकत 49 साल के हैं और उनकी तीसरी पत्नी दानिया मलिक मात्र 18 साल की हैं। दोनों की उम्र में 31 साल का अंतर होने के बावजूद आमिर लियाकत ने दानिया से शादी की थी। दोनों की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी लेकिन कुछ ही महीनों में तलाक की नौबत आ गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button