गाजियाबाद में पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट, बैंककर्मियों को बदमाशों ने बनाया बंधक
गाजियाबाद। पंजाब नेशनल बैंक नूरनगर सिहानी शाखा में शनिवार को दिनदहाड़े चार बदमाशों ने बैंककर्मियों को हथियार के बल पर लेकर चार मिनट में 10 लाख रुपये लूट लिए। वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं। घटना के समय बैंक में कैशियर इकरामुद्दीन, क्लर्क नेहा, बैंक मैनेजर अवधेश कुमार और चपरासी शिवम मौजूद थे। बदमाशों के फरार होने पर बैंक मैनेजर ने अपने अधिकारी और पुलिस को सूचना दी। कैशियर इकरामुद्दीन ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण वह नकदी के बंडल बनाकर मुख्य शाखा में जमा करने के लिए रख रहे थे। इसी दौरान करीब एक बजकर 20 मिनट पर चार लोग हेलमेट लगाकर बैंक में घुसे। एक बदमाश ने उनके पास आकर कैश कहां है पूछा तो उन्होंने केबिन के गेट में ताला लगाकर चाबी फेंक दी। इकरामुद्दीन ने बताया कि बदमाश काउंटर पर पैर रखकर उनके केबिन में घुस गया और गोली मारने की धमकी दी। इतने में केबिन में गए बदमाश ने बैग में नकदी भर ली, अन्य तीन बदमाशों ने बाकी बैंककर्मियों और एक ग्राहक पर तमंचा तान कर कोने में खड़ा कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश राजनगर एक्सटेंशन की ओर भाग गए।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई आपबीती
सिहानी सद्दीकनगर निवासी कुलदीप त्यागी ने बताया कि वह बैंक में अपने खाते में आधार कार्ड और पैन कार्ड अपडेट कराने गए थे। काउंटर पर बैठी क्लर्क ने सर्वर डाउन होने की बात कही। इतने में चार बदमाश बैंक में आए और तमंचा निकालकर सभी पर तान दिया। इसके बाद घबराए सभी लोगों को बदमाशों ने बैंक के कोने में खड़ा कर दिया। इस दौरान लगा कि हरकत करने पर बदमाश कहीं जान से न मार दें। हरकत की तो जान से मार देंगे कैशियर इकरामुद्दीन ने बताया कि बदमाश ने उनके केबिन में घुसकर तमंचा तान दिया और हरकत करने पर जान से मारने की धमकी दी। धमकी के बाद लगा कि आज जान नहीं बचेगी। क्लर्क नेहा ने बताया कि चारों बदमाशों ने काले रंग के कपड़े पहने थे। उनमें से तीन बदमाशों ने हेलमेट पहना था, जबकि एक ने नकाब लगाया हुआ था। चारों बदमाशों की उम्र 25 से 30 के बीच की थी, उनकी ऊंचाई पांच फुट से ऊपर थी। चारों के पास तमंचा था।