दिल्ली पुलिस पर लगाम कसने की तैयारी,जवानों की वर्दी पर लगेंगे कैमरे

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के जवानों की वर्दी पर अब कैमरे लगेंगे। इसके लिए खाका तैयार किया गया है। योजना है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस व यातायात पुलिस की वर्दी पर कैमरे लगाए जाएगे, जिससे उनकी व उनके आसपास की हर गतिविधि पर नजर होगी। इसके लिए फिलहाल विशेष तौर पर जिला स्तर पर तैयारियां चल रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की माने तो पुलिस की वर्दी पर कैमरा होने से पुलिस सामने वाले व्यक्ति से ठीक से पेश आएंगे। साथ ही पुलिस पर लगने वाले भ्रष्टाचार के आरोपों की स्थिति में यह कैमरा सुबूत के तौर पर भी काम करेगा। वहीं, कैमरा होने से पुलिसकर्मी भी ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतेंगे और लापरवाही की गुंजाइश कम होगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस योजना पर शुरुआती दौर का काम चल रहा है। इसे दिल्ली पुलिस की सभी यूनिटों में लागू किया जाएगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल इस योजना के तहत दिल्ली पुलिस ने 600 कैमरे मंगाए हैं, जिनका इस्तेमाल कर योजना की सफलता का आकलन किया जा रहा है। कैमरों से लैस पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर गाइडलाइन भी तैयार की जा रही है। इसमें इस बात का उल्लेख होगा कि पुलिसकर्मी किस तरह कैमरे का इस्तेमाल करेगा। उसके पास कितनी देर की वीडियो फुटेज होनी चाहिए। कब वह कैमरा बंद करेगा और ड्यूटी के दौरान कैमरा बंद करने की अनुमति होगी या नहीं। साथ ही थाने के पुलिसकर्मी और पीसीआर टीम वर्दी पर लगे कैमरे का सारा विजुअल संबंधित थाने के एसएचओ को सौंपेगे।

बाद में इसे थाने के एसएचओ द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजा जाएगा। इसको लेकर समय-समय पर रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। बता दें कि पुलिस कर्मियों के वर्दी पर कैमरों लगाने की योजन बहुत पहले की थी। खासतौर पर यातायात पुलिस कर्मियों को कैमर दिए भी गए थे, लेकिन कई पुलिसकर्मी कैमरे लगा नहीं रहे थे, कुछ लगा भी रहे थे वे कैमरे आन नहीं होते थे। लेकिन इस बार सभी पुलिसकर्मियों को कैमरे लगाने के लिए अधिकारियों की ओर से सख्त हिदायत दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button