बेखौफ! कानपुर देहात एसपी दफ्तर के बाहर महिला स्वास्थ्य कर्मी से दिन दहाड़े लूट

कानपुर देहात/उत्तर प्रदेश। माती स्थित एसपी दफ्तर के पास सीएमओ ऑफिस में तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी से बुधवार सुबह लूट हो गई। सुनसान जगह देख लुटेरे ने पहले महिला को पीटा फिर गले से सोने की चेन तोड़ने के साथ बैग लूटकर भाग गया। बदहवास हालत में दफ्तर पहुंचकर महिला ने सहकर्मियों को घटना बताई। यूपी 112 से पुलिस पहुंची लेकिन लुटेरे का कोई सुराग नहीं लगा।
जिले में अपराधी कितना बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि माती मुख्यालय में एसपी दफ्तर के आसपास का इलाका भी सुरक्षित नहीं है। अक्सर लूट और टप्पेबाजी की घटनाएं हो जाती हैं। उरई की रहने वाली रसना तिवारी सीएमओ दफ्तर में तैनात हैं। वह बुधवार सुबह माती मुख्यालय में ऑटो से उतरने के बाद पैदल सीएमओ ऑफिस अपनी ड्यूटी पर जा रहीं थीं। वह शॉर्टकट के चक्कर में सीएमओ दफ्तर के पीछे की तरफ खड़ी झाड़ियों के बीच से बनी पगडंडी से निकल रही थीं।
सीएमओ दफ्तर के पास सुनसान जगह पर पहले से ही घटना को अंजाम देने की फिराक में लुटेरा बैठा था। जैसी ही महिला सुनसान जगह पर पहुंची उसने उसे दबोच लिया। पीड़िता का मुंह पकड़ कर घसीटते हुए झाड़ियों की तरफ ले गया। महिला के नाक में घूंसे से कई वार किए। इससे महिला के नाक से खून आ गया और वो बुरी तरह से घबरा गई। लुटेरे ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ी फिर बैग लूटकर भाग गया।
घटना की सूचना पर यूपी 112 पुलिस पहुंची। आसपास के की सीसीटीवी खंगाले गए लेकिन लुटेरे का सुराग नहीं लगा। घटना को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में नाराजगी। उनका कहना है कि वह रात तक अक्सर दफ्तर में काम करते हैं। एसपी दफ्तर के पास हुई इस घटना से असुरक्षा का माहौल हो गया है। महिला ने तहरीर दी है। कोतवाल सतीश कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button