बेबस लबों पर यूपी पुलिस ने दी मुस्कुराहट,आईपीएस ने अम्मा का बिजली बिल भरा और दूर किया अंधेरा

बुलंदशहर,(उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश पुलिस हर मुसीबत में आपके साथ है, जिसका उदाहरण यूपी के बुलंदशहर में देखने को मिला। यहां अगौता के गांव खेड़ी निवासी विधवा नूरजहां के घर बिजली कनेक्शन कट गया था। बुजुर्ग के पास बिल जमा करने के लिए पैसे भी नहीं थे। एएसपी (आईपीएस) अनुकृति शर्मा को इसकी जानकारी मिली। अनुकृति शर्मा पुलिस टीम और कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ विधवा महिला की झोपड़ी में पहुंच गई। उन्होंने खुद अपनी जेब से पैसे देकर बिजली का बिल भरा। इसके बाद बुजुर्ग के घर का बिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया। अंधेरे घर में रोशनी होते ही बेबस बुजुर्ग महिला तुरंत मुस्कुराकर एएसपी के साथ सभी को आशीर्वाद देने लगीं।
 

 
						



