सब रह गए दंग, जब एसपी ने लड़ाया एक खिलाड़ी से पंजा

उज्जैन/मध्य प्रदेश। उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर चल रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन यहां अचानक प्रशिक्षण ले रहे एक खिलाड़ी और एसपी शर्मा के बीच पंजा कुश्ती हो गई, जिसमें विजयश्री तो एसपी की हुई। लेकिन इस पंजा कुश्ती में खिलाड़ी ने भी अपनी कला का पूरा प्रदर्शन किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के दौरान एसपी प्रदीप शर्मा जब पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, तब हमने उनसे पंजा कुश्ती के खिलाड़ी दक्ष सिंह कुशवाह की एक मंशा बताई थी कि दक्ष सिंह एसपी साहब के साथ पंजा लड़ाना चाहता है। एसपी शर्मा ने इस बात को सहर्ष मान लिया और दक्ष के साथ पंजा भी लड़ाया।
पंजा कुश्ती में वैसे एसपी शर्मा जीत तो गए, लेकिन उन्होंने फिर भी इस जीत का श्रेय दक्ष सिंह कुशवाह को दिया। क्योंकि दक्ष सिर्फ एक सम्मान के नाते पराजित हुआ था। एसपी शर्मा ने बताया कि शहर में इस प्रकार के शिविर आयोजित होते रहना चाहिए। ऐसी प्रतिभाएं जो कि शिविर के माध्यम से और भी निखरती हैं। उनके लिए शासन के माध्यम से और हमारे माध्यम से जो भी मदद हो सकेगी, उसके लिए हम सदैव तैयार हैं।




