गाजियाबाद में निलंबित इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी की मांग, लोनी विधायक ने पुलिस आयुक्त को लिखी चिट्ठी

Loni MLA writes letter to Police Commissioner demanding arrest of suspended inspector in Ghaziabad

लोनी/गाजियाबाद। लोनी भाजपा विधायक ने बृहस्पतिवार को गाजियाबाद पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर छांगुर बाबा के सिंडिकेट के सफाये के साथ ही उन्होंने निलंबित स्वाट टीम प्रभारी की तुरंत गिरफ्तारी और नार्को टेस्ट करने की मांग की है।
भाजपा लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पत्र में कहा कि छांगुर बाबा प्रकरण में निलंबित स्वाट प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। नार्को टेस्ट और उसकी अवैध गतिविधियों की गहन जांच हो। विधायक ने कहा कि पीड़ित हिंदू बेटियां आज भी न्याय की प्रतीक्षा में हैं। जबकि छांगुर बाबा और उसके सिंडिकेट ने अरबों की अवैध संपत्ति अर्जित कर रखी हैं।
आरोप है कि उसकी पत्नी भी इस कार्य में शामिल रही है। ऐसे आरोपित को पूर्व पुलिस आयुक्त की ओर से गैलेंट्री अवार्ड जैसे सम्मान के लिए नामित किया जाना पुलिस प्रशासन की छवि पर गंभीर प्रश्न चिह्न हैं। विधायक ने कहा कि धर्मांतरण मामलों में उसका नेटवर्क आज भी सक्रिय हैं। इसलिए पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए लोनी समेत पूरे गाजियाबाद में गहन सर्च अभियान चलाया जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button