भारत तक पहुंची ईरानी हिजाब क्रांति की चिंगारी, नोएडा में महिला ने काटे अपने बाल

नोएडा ब्यूरो। ईरान में हिजाब के विरोध में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय कुर्दिश महिला माहसा अमीनी की मौत के विरोध में नोएडा के सेक्टर-15 ए निवासी डॉ. अनुपमा भारद्वाज ने भी विरोध दर्ज कराया है। उनके विरोध का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में डॉ. अनुपमा अपने बालों को काटती हुई दिख रही हैं। डॉ. अनुपमा ने कहा कि 21वीं सदी में इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हर किसी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। यह महिलाओं के मामलों में गंभीरता से बात करने का समय है। भारत में भी महिलाओं सामने अनेक समस्याएं हैं। इन पर खुलकर बात करने का समय है। उन्होंने कहा कि ये पोस्ट लोगों में जागरुकता लाने के लिए डाला है।




