गूगल ने बिहार की बेटी अलंकृता साक्षी को दिया 60 लाख का पैकेज!
Google gave a package of 60 lakhs to Bihar's daughter Alankrita Sakshi!
भागलपुर/बिहार। भागलपुर जिले की रहने वाली अलंकृता साक्षी को गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी मिली है। उन्हें कंपनी 60 लाख रुपये का पैकेज दे दिया है। अलंकृता ने इससे पहले विप्रो, अर्न्स्ट एंड यंग और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों में काम किया है। अलंकृता मूल रूप से जिले के नवगछिया प्रखंड के सिमरा गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता शंकर मिश्रा फिलहाल झारखंड के कोडरमा में रहते हैं और एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उनकी मां रेखा मिश्रा एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं।
अलंकृता की शादी भागलपुर जिले के शौल थाना क्षेत्र के पोठिया गांव के रहने वाले मनीष कुमार से हुई है। मनीष कुमार बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं। अलंकृता के ससुर राजीव नयन चौधरी नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। अलंकृता का बचपन झारखंड के कोडरमा में बीता। उन्होंने अपनी दसवीं की पढ़ाई कोडरमा से और बारहवीं की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय, कोडरमा से पूरी की। इसके बाद उन्होंने हजारीबाग से बी.टेक किया। बता दें, गूगल में नौकरी मिलने से पहले अलंकृता ने दो साल बेंगलुरु में विप्रो, एक साल अर्न्स्ट एंड यंग और एक साल सैमसंग हार्मन में काम किया।
परिवार और ससुरालवालों में खुशी की लहर
अलंकृता को गूगल में नौकरी मिलने पर उनके परिवार और ससुराल वालों में खुशी की लहर है। अलंकृता के ससुर राजीव नयन चौधरी ने बताया, ‘गूगल जैसी विश्व प्रसिद्ध कंपनी से 60 लाख रुपये के पैकेज पर काम करने का अवसर मिलना बहुत गर्व की बात है।’ अलंकृता की कहानी उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।