केजीएमयू में दुष्कर्म और मतांतरण का आरोपित डॉक्टर रमीजुद्दीन गिरफ्तार

लखनऊ/एजेंसी। भगोड़ा घोषित 50 हजार के इनामी केजीएमयू में दुष्कर्म और मतांतरण का आरोपित डॉक्टर रमीजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। लखनऊ में चौक पुलिस ने दुष्कर्म, गर्भपात व मतांतरण के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी केजीएमयू के जूनियर डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक को फ्लैट से गिरफ्तार किया है। इस मामले में रमीज के मां-बाप को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
गंभीर प्रकरण में केस दर्ज होने के बाद से डॉ. रमीजुद्दीन 17 दिन से फरार था। उसके नेपाल जाने के भी कयास लगाए जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उसके उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और लखनऊ में किराए के फ्लैट पर कुर्की की नोटिस चस्पा की थी। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के साथ ही 50000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
केजीएमयू में महिला डॉक्टर का शारीरिक शोषण करने करने के साथ उसका मतांतरण कराने के प्रयास में केस दर्ज होने के बाद फरार डॉक्टर रमीजुद्दीन चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रमीजुद्दीन थाना ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके में किराए के फ्लैट में गया है। इसी फ्लैट पर पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की थी। डॉक्टर रमीजुद्दीन फ्लैट से कुछ सामान निकालने के लिए पहुंचा था, इसी सूचना पर पुलिस ने उसको धर दबोचा।
पुलिस आयुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 23 दिसंबर को पीड़िता एमडी पैथालॉजी केजीएमयू की ने प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके सीनियर डॉक्टर रमीजुद्दीन ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और बिना सहमति के गर्भपात कराते हुए धर्म परिवर्तन कराया। जिसके आधार पर डॉक्टर रमीजुद्दीन के खिलाफ जबरिया धर्म परिवर्तन प्रतिषेध और दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया।
विवेचना प्रभारी निरीक्षक चौक कर रहे थे। पीड़िता के बयान व अन्य साक्ष्य संकलन के दौरान एक डॉक्टर रमीजुद्दीन के खिलाफ एक अन्य मेडिकल छात्रा के साथ भी दुष्कर्म, गर्भपात कराने और धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने के साथ ही पीड़िता पर दबाव बनाकर उसके साथ निकाह करने का मामला सामने आया था। डॉक्टर रमीजुद्दीन के पिता-माता की भी इसमें संलिप्ता पाने पर उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। पांच दिन पहले सलीमुदीन पुत्र शमशुदीन उम्र लगभग 70 वर्ष और खतीजा पत्नी सलीमुद्दीन उम्र लगभग 67 वर्ष को खटीमा, उधम सिंह नगर उत्तराखड से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।





