माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा निवेश: पीएम मोदी से मिले नडेला का ऐलान, ट्रंप टैरिफ के बीच भारत आएंगे 1.57 लाख करोड़

नई दिल्ली/एजेंसी। अमेरिकी टेक कंपनी माईक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भारत में 17.5 बिलियन डॉलर (1.57 लाख करोड़ रुपए) के निवेश का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। यह माइक्रोसॉफ्ट का एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है, जिसका मकसद भारत की एआई इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल स्किल्स और सॉवरेन कैपेबिलिटी को मजबूत करना है।
नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई ‘प्रेरणादायक बातचीत’ का नतीजा बताया। उन्होंने लिखा कि यह निवेश भारत के एआई-फर्स्ट भविष्य के लिए जरूरी आधार खड़ा करेगा। कंपनी सरकार के साथ मिलकर एआई इकोसिस्टम, क्लाउड टेक्नोलॉजी और स्किल डेवलपमेंट पर काम करेगी।
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि यह कदम भारत की तेजी से बढ़ती एआई क्षमता को मजबूत करेगा और देश को वैश्विक टेक हब के रूप में आगे बढ़ाएगा। नडेला ने अपने पोस्ट में पीएमओ को भी टैग किया, जिससे पता चलता है कि कंपनी और सरकार के बीच लगातार सहयोग जारी है।
यह निवेश ऐसे समय में आया है, जब दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां उभरते बाजारों में एआईइन्फ्रास्ट्रक्चर और टैलेंट पर तेजी से दांव लगा रही हैं। भारत इस वैश्विक रेस में एक मजबूत केंद्र के रूप में उभर रहा है, और माइक्रोसॉफ्ट का यह बड़ा कदम इसे और गति देगा।
पीएम मोदी ने सत्या नडेला के पोस्ट री-पोस्ट किया और लिखा कि, “एआई के मामले में दुनिया भारत को लेकर बहुत आशावादी है। सत्या नडेला जी के साथ बहुत उपयोगी चर्चा हुई। खुशी है कि भारत वह जगह बन रहा है जहां माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करने जा रहा है। भारत का युवा इस अवसर का उपयोग करके नवाचार करेगा और एआई की ताकत का इस्तेमाल करके एक बेहतर देश बनाएगा।”
खास बात यह है कि सत्या नडेला ने यह ऐलान ऐसे वक्त किया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के तमाम देशों पर भयंकर टैरिफ थोप रखा है। ऐसे में नडेला का यह कदम ट्रंप को परेशान कर सकता है।




