ब्लूस्मार्ट को 4,000 इलेक्ट्रिक वाहन की आपूर्ति करेगी सिट्रॉन

Citron will supply 4,000 electric vehicles to BlueSmart

नयी दिल्ली/एजेंसी। फ्रांसीसी कार विनिर्माता सिट्रॉन ने सोमवार को कहा कि वह ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी को 12 माह में अपने इलेक्ट्रिक वाहन ई-सी3 की 4,000 इकाइयों की आपूर्ति करेगी। सिट्रॉन ने इलेक्ट्रिक वाहन कैब सेवा और ईवी चार्जिंग सेवा प्रदाता ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के साथ इस आशय के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि शुरुआती चरण में 125 सिट्रॉन ई-सी3 कारों को ब्लूस्मार्ट के बेंगलुरु स्थित ईवी चार्जिंग केंद्र से हरी झंडी दिखाई गई।
सिट्रॉन इंडिया के ब्रांड निदेशक शिशिर मिश्रा ने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच यह सहयोग इलेक्ट्रिक परिवहन के क्षेत्र में एक स्थायी भविष्य के लिए एक साझा दृष्टिकोण का प्रतीक है। ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनमोल जग्गी ने कहा, ‘‘जिस तरह वाहन विनिर्माता (ओईएम) ई-मोबिलिटी को अपना रहे हैं और हमारे बेड़े का आकार बढ़ रहा है, हम सवारियों को विविध रेंज की पेशकश करते हुए भारतीय महानगरों में टैक्सी सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।