भारत में टिकटॉक की वापसी की तैयारी? कंपनी ने शुरू की भर्तियां!

टेक्नोलॉजी डेस्क/नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में फिर से ऐसी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि जल्द ही टिकटॉक की वापसी हो सकती है। भारत में भले ही अभी टिकटॉक बैन हो लेकिन कंपनी ने चुपके से नई भर्तियां करना दोबारा शुरू कर दिया है। लिंक्डइन पर टिकटॉक के गुरुग्राम ऑफिस से जुड़ी दो नई जॉब वैकेंसी पोस्ट की गई हैं। इसके बाद से यह चर्चा हो रही है कि क्या यह पॉपुलर शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म की फिर से वापसी हो रही है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
बता दें कि अभी चीन की टेक कंपनी बाइटडांस के स्वामित्व वाले टिकटॉक को जून 2020 से भारत सरकार ने बैन किया हुआ है। यह उन 59 चीनी ऐप्स में शामिल था, जिन्हें गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी की वजह से ब्लॉक किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार बैन से पहले टिकटॉक के भारत में लगभग 20 करोड़ यूजर्स थे, जो इसे कंपनी का सबसे बड़ा मार्केट बना रहे थे।
हालांकि बैन के बाद से यह ऐप अब तक Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं है। वहीं, कुछ वक्त पहले कुछ यूजर्स ने बताया था कि वो टिकटॉक की वेबसाइट को एक्सेस कर पा रहे थे, लेकिन सरकारी अधिकारियों का कहना है कि अभी तक टिकटॉक को अनब्लॉक करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। यानी अभी भी इस प्लेटफॉर्म पर बैन लगा हुआ है।
दो पदों के लिए निकाली भर्तियां
देश में ऐप के बैन के बावजूद कंपनी ने गुरुग्राम ऑफिस में दो पदों के लिए जॉब ऑफर निकाला है। दोनों जॉब्स कंपनी के ट्रस्ट और सेफ्टी डिवीजन का हिस्सा हैं, जो कंटेंट मॉडरेशन और यूजर की सेफ्टी देखता है। पहली जॉब कंटेंट मॉडरेटर की है जबकि दूसरी जॉब वेलबीइंग पार्टनरशिप एंड ऑपरेशंस लीड की है।
हालांकि अगर आप जॉब ऑफर्स को देख कर समझ रहे हैं कि पॉपुलर शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म की फिर से वापसी हो रही है तो शायद आप गलत हैं क्योंकि इन जॉब पोस्टिंग्स का सीधा मतलब यह नहीं है कि टिकटॉक अभी भारत में वापसी कर रहा है। सरकार ने अभी तक बैन हटाने का कोई संकेत नहीं दिया है।




