जान बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया युवक, काफी देर तक जिंदगी के लिए जंग हुई, फिर दोनों की मौत हो गई

The young man fought with the leopard to save his life, there was a fight for life for a long time, then both of them died

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश। मुरादाबाद में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। फिल्म में जंगली जानवर से हीरो को लड़ते हुए अक्सर लोग देखते हैं, लेकिन मुरादाबाद में हकीकत में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। हालांकि, इस मामले में तेंदुए और युवक दोनों की मौत हो गई।थाना भोजपुर के गांव ठीकरी का रहने वाला साजिद गुरुवार देर रात बाइक से घर आ रहा था। जैसे ही वह ठाकुरद्वारा इलाके के काशीपुर हाइवे पर सुल्तानपुर गांव के आसपास पहुंचा, वैसे ही शिकार के लिए घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। बाइक सवार साजिद इस हमले में गिरने के बाद उठा और तेंदुए से जिंदगी बचाने के लिए भिड़ गया। काफी देर तक तेंदुए और साजिद में जिंदगी के लिए जंग चलती रही। साजिद गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया। वहीं, तेंदुए की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां तेंदुए का शव पड़ा हुआ था। वहीं, कुछ दूरी पर युवक लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ था। तेंदुए का मुंह खून से सना हुआ था। युवक के मुंह से खून बह रहा था। पुलिस ने तुरंत युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने युवक को काशीपुर रेफर कर दिया। जहां युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और तेंदुए के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर जमा हुई भीड़ ने इस हमले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button