दिल्ली से आया हैरान कर देने वाला मामला, रेप के आरोपी को थाने से मिली जमानत
ज्योति नगर थाने के एसएचओ और आईओ को कोर्ट ने किया तलब
राजीव कुमार गौड़/ दिल्ली ब्यूरो। दिल्ली में एक रेप पीड़िता को लगातार केस वापस लेने के लिए धमकी भरी कॉल्स आ रही हैं। डरी सहमी महिला अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंची तो पुलिसवालों ने उन्हें कह दिया कि आरोपी ने थाने से बेल ले ली है, हम उसे गिरफ्तार नहीं कर सकते। जिसके बाद महिला कड़कड़डूमा कोर्ट पहुंचीं। पीड़िता के एडवोकेट का कहना है कि कोर्ट ने इस मामले में ज्योति नगर थाने के एसएचओ और आईओ (जांच अधिकारी) को तलब किया है। उन्हें मामले में होने वाली अगली सुनवाई यानी आगामी 3 अक्टूबर को कोर्ट आने का आदेश दिया है।पेश मामले के मुताबिक, 39 वर्षीय पीड़ित महिला हर्ष विहार इलाके में रहती हैं। उनका मायका ज्योति नगर थाना इलाके में है। बीते 16 अगस्त को महिला ने पीएसी के जवान पर ज्योति नगर थाने में रेप समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज करवाया था। आरोप था कि साल 2020 में उनकी मुलाकात आरोपी से अपने मायके वाले घर के पास हुई थी। आरोपी ने पहले महिला के भाई से दोस्ती की और फिर महिला से भी बातचीत शुरू कर दी। 29 जुलाई 2021 को महिला के भाई की मौत हो गई थी। इस दौरान महिला अपने मायके गई हुई थी।
2 अगस्त को आरोपी बाहर से खुली चाय लेकर आया और महिला को पीने के लिए दी। पहले महिला ने मना किया मगर आरोपी के जोर देने पर उन्होंने चाय पी ली। कुछ देर बाद महिला का सिर घूमने लगा। उन्होंने आरोपी को कहा कि सिर घूम रहा है तो उसने महिला को बिस्तर पर लिटा दिया। महिला बेहोश होने लगी। उसी का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला के साथ रेप किया। जब महिला को होश आया तो वह आरोपी के साथ नग्न अवस्था में बिस्तर पर थीं। उन्होंने शोर मचाया और पुलिस बुलाने की बात कही।
इस पर आरोपी ने कहा, यह गलती मत करना। क्योंकि तुम्हारी अश्लील विडियो और फोटो खींच ली हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। कुछ समय बाद ही आरोपी की नौकरी लग गई। वह ट्रेनिंग पर चला गया। मगर इस बीच वह बार-बार दिल्ली आता और महिला का रेप करता। इस बीच रुपयों की जरूरत होने की बात कहकर कई बार में महिला से 7 लाख रुपये ले लिए। इस बीच महिला गर्भवती हो गई। 4 जुलाई 2024 को आरोपी ने उनका गर्भपात करवा दिया। आखिरी बार 27 जुलाई को जंगल में ले जाकर रेप करने का आरोप था।
वॉट्सऐप कॉल पर मिल रही है धमकी
महिला का आरोप है कि आरोपी की बहन भी यूपी पुलिस में है जो पहले धमकी दे रही थी। अब कुछ लोग वॉट्सऐप कॉल कर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। वह आरोपियों के नंबर लेकर ज्योति नगर थाने पहुंची थीं। जहां पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि आरोपी ने थाने से जमानत ले ली है, हम कुछ नहीं कर सकते। इसलिए महिला ने अपने एडवोकेट मनीष भदोरिया के जरिए कोर्ट में फरियाद लगाई थी। भदोरिया का कहना है कि कोर्ट ने एसएचओ और आईओ को अगली सुनवाई पर तलब किया है।