अपहरण-गैंगरेप मामले में गिरफ्तार युवक ने पुलिस लॉकअप में की आत्महत्या
ब्यावर/राजस्थान। ब्यावर जिले के जैतारण थाने में अपहरण-गैंगरेप मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार किया था। उसने उसी रात लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक ने गुरुवार रात करीब सवा तीन बजे कंबल का फंदा बनाकर उससे लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। घटना ब्यावर जिले के जैतारण थाने में हुई। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर जैतारण डीएसपी सीमा चोपड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ और जैतारण एसडीएम श्यामसुंदर विश्नोई थाने पहुंचे।
एसडीएम की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के बाद शव को फंदे से उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। गुरुवार शाम को युवक को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि चावड़िया कलां गांव में रहने वाले राकेश सिरवी को अपहरण और गैंगरेप के मामले में गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया। राकेश नामक युवक ने बैरक के ऊपर लगे जाल से कम्बल काटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बैरक में उसके साथ मौजूद एक अन्य आरोपी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
थाने में युवक के आत्महत्या करने को लेकर परिजनों की ओर से पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार मृतक के साथ दुष्कर्म का यह चौथा मामला है। आरोपी इससे पहले तीन मामलों में जेल जा चुका है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मृतक को प्रताड़ना दी। इसके बाद मृतक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।