गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर की डीपी लगाकर महिला टीआई से धोखाधड़ी का प्रयास

Attempt to cheat female TI by impersonating Gurugram Police Commissioner's DP

गुरुग्राम। साइबर अपराधी ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए पुलिस आयुक्त की डीपी लगाकर पुलिस वालों को भी निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस आयुक्त की डीपी लगाकर महिला टीआई को मैसेज करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।
निरीक्षक इंदु बाला टीआई ईस्ट ने साइबर क्राइम थाना पूर्व को दी शिकायत में बताया कि 15 अप्रैल को एक नंबर से एक संदिग्ध व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हुआ। खाते से जुड़ी प्रोफाइल फोटो में गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा थे। संदेश में कुछ संदिग्ध भाषा थी। संदेश प्राप्त होने पर अनुरोध की वैधता की पुष्टि करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची। जांच में संदेश फर्जी पाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी एक पुलिस अधिकारी को पुलिस आयुक्त के नाम पर मैसेज कर गिफ्ट की मांग की गई थी। इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।