गाजियाबाद में भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले पांच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Five Bangladeshi nationals arrested for cheating innocent people in Ghaziabad

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कौशांबी क्षेत्र में आधी रकम में डॉलर देने का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में गुरुवार को एक महिला समेत पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस ने कौशांबी क्षेत्र में बांग्लादेशी नागरिकों साबिर, अब्दुल रहीम, अमन, नवीन शेख और रुखसाना को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अमेरिकी डॉलर और डॉलर के पांच नकली बंडल, पांच आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, 17 सिम कार्ड और 15 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से पहले इन बांग्लादेशी नागरिकों को जांच के दौरान संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से कुछ बंडल मिले थे। वे कोरे कागजों के बंडल थे, जिनके ऊपर और नीचे डॉलर रखे थे। पाटिल ने बताया कि यह गिरोह भोले-भाले लोगों को विश्वास में लेकर आधी कीमत पर डॉलर देने का लालच देकर उन्हें ठगने का काम कर रहा था। ठग वारदात के बाद दूसरी जगह चले जाते थे। इन दिनों वे कौशांबी थाना क्षेत्र के भोआपुर गांव में किराए के कमरे में रह रहे थे। इससे पहले वे बुलन्दशहर जिले के सिकन्दराबाद कस्बे में रहते थे। गिरोह ने विभिन्न शहरों में 100 से अधिक निर्दोष लोगों को ठगा है। पाटिल ने कहा कि पुलिस पकड़े गे बांग्लादेशी नागरिकों के उन दस्तावेजों की वैधता की भी जांच कर रही है, जिसके आधार पर वे भारत में रह रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।