31 की उम्र में बी साई प्रणीत ने लिया संन्यास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में रच चुके हैं इतिहास

B Sai Praneeth retired at the age of 31, has created history in the World Championship

भारतीय बैडमिंटन स्टार बी साई प्रणीत ने महज 31 साल की उम्र में बैडमिंटन करियर पर विराम लगा दिया है। साई प्रणीत वही स्टार शटलर हैं, जिन्होंने 2019 के वर्ल्ड चैंपियनशिप सीजन में इतिहास रचा था।
दरअसल, साई प्रणीत ने 2019 के वर्ल्ड चैंपियनशिप सीजन में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था। तब वो 36 साल बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने थे। इससे पहले 1983 में प्रकाश पादुकोण ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
2019 साल साई प्रणीत के लिए बेहद खास रहा था। वर्ल्ड चैंपियनशिप सीजन में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के अलावा उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। दाएं हाथ के भारतीय शटलर प्रणीत ने 2013 थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के पहले राउंड में 2003 के ऑल इंग्लैंड चैंपियन मलेशिया के मुहम्मद हाफिज हाशिम को हराया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।