दिल्ली कोर्ट से मनीष सिसोदिया को राहत, मिली तीन दिन की अंतरिम जमानत
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को आज बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज तीन दिनों के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई है।दरअसल उन्हें अपनी भतीजी की शादी के लिए लखनऊ जाना है। जिसके लिए उन्हें कोर्ट से 13 से 15 फरवरी के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई है।
मनीष सिसोदिया की भतीजी की शादी 14 फरवरी को होनी है। जिसके लिए मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका डाली थी। आज उस याचिका पर सुनवाई की गई। जिसमें ईडी ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध भी किया। हालांकि बाद में कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया को तीन दिन के लिए अंतरिम जमानत देने का फैसला सुनाया है। जिसके बाद वो गिरफ्तारी के बाद पहली बार आप नेता मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आएंगे।