दिल्ली के इंटरनेशनल स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्कूल प्रशासन में मची सनसनी
नई दिल्ली। दिल्ली के पुष्प विहार के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में आज उस वक्त सनसनी मच गई जब एक स्कूल के ईमेल पर एक मेल आया जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस ईमेल की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद स्कूल में बम निरोधक दस्ता पहुंचा और पूरे स्कूल की जांच की। हालांकि बम निरोधक दस्ते को पूरे स्कूल की किसी भी जगह पर कोई भी संदिग्ध नहीं मिला।
इस मामले में पुलिस के अधिकारी ने बताया कि एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को तड़के सुबह तीन बजकर 10 मिनट पर बम से उड़ने वाला मेल मिला था। हालांकि अभी तक की गई छानबीन के अनुसार ये धमकी भरा मेल फर्जी था। स्कूल में जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला है। स्कूल को मिले उस धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि 13 फरवरी को स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके साथ ही ईमेल करने वाले ने पैसों की भी डिमांड की है।