चंडीगढ़ में बड़ा हादसा, पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर गिरा पेड़, 5 कारें चकनाचूर
चंडीगढ़/एजेंसी। पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हादसा चंडीगढ़ के सेक्टर 8 की पार्किंग में हुआ। जहां पार्किंग में खड़ी कारों पर एक बड़ा पेड़ गिर गया। इस हादसे में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।चंडीगढ़ के सेक्टर-8 के लोग उस समय सहम गए, जब एक विशालकाय पेड़ अचानक जमींदोज हो गया। हैरानी इस बात की रही कि घटना के वक्त न तेज हवाएं चल रही थी और न ही आंधी-तूफान आया था। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
पेड़ के नीचे करीब 5 वाहन दबकर चकनाचूर हो गए। इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही हादसे समय इन कारों में कोई मौजूद नहीं था। पेड़ के गिरने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। यह हादसा सेक्टर 8 की पार्किंग में हुआ। बता दें कि सेक्टर 8 में कई ऑफिस है और वहां काम करने वाले लोग अपनी कारों को यहां पार्क करते हैं।मौके पर लोगों ने बताया कि ये पेड़ सालों पुराना था। पेड़ अचानक से नीचे गिर गया और जोरदार धमाका हुआ। इस पेड़ की चपेट में पार्किंग में खड़ी कई कारें चपेट में आ गई।
चंडीगढ़ में आज सुबह तेज बारिश हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी वजह से ये पेड़ गिरा है। फिलहाल पेड़ कैसे गिरा और ये हादसा कैसा हुआ इसकी जांच की जा रही है। चंडीगढ़ सोमवार सुबह-सुबह ही काफी ज्यादा अंधेरा हो गया। सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर गाड़ी चलाते हुए नजर आए। भारी बारिश और तूफान से चंडीगढ़ में पारा भी गिरा है।