दिल्ली में सोमवार बंद रहेंगे स्कूल

  • उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है
  • दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है
  • बारिश के चलते दिल्ली का सामान्य जीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया गए हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद इसका ऐलान किया है। इससे पहले दिल्ली में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी और उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में जाने का निर्देश दिया। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली कैबिनेट के मंत्री और महापौर शेली ओबराय भी राष्ट्रीय राजधानी में ‘समस्याग्रस्त क्षेत्रों’ का दौरा करेंगी। दिल्ली के अधिकांश इलाके पानी में डूबते नजर आ रहे हैं। जलभराव की वजह से सामान्य जीवन काफी प्रभावित हो गया है। दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी काफी बढ़ गई है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘कल दिल्ली में 126 मिलीमीटर बारिश हुई। मानसून के मौसम में होने वाली कुल बारिश का 15 प्रतिशत पानी 12 घंटे में बरसा। लोग जलभराव से काफी परेशान हुए। आज दिल्ली के सभी मंत्री और महापौर समस्याग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे। सभी विभाग के अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द करके उन्हें क्षेत्र में जाने के निर्देश दिए हैं।’
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1982 के बाद से जुलाई के महीने में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है। पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच परस्पर क्रिया के कारण दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में जबरदस्त बारिश हो रही है। इसी के कारण दिल्ली में इस मौसम की पहली ‘बहुत भारी’ बारिश हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button