प्रदर्शन के बीच 5 स्टार होटल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए बजरंग पुनिया और संगीता फोगाट, फोटो वायरल

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान बजरंग पुनिया और उनकी पत्नी पहलवान संगीता फोगाट का एक फोटो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर दावा किया गया है कि यह फोटो जंतर-मंतर स्थित एक पांच सितारा होटल परिसर का है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए फोटो में बजरंग पुनिया और संगीता फोगाट एक होटल परिसर में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं।
इन मूलभूत सुविधाओं के लिए महिला पहलवानों ने नजदीक के ही एक होटल में कमरा बुक किया था। किसी ने होटल परिसर में बैठे दो पहलवानों का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। फोटो पर अलग अलग तरह से तंज कसकर धरने को बदनाम करने का प्रयास किया गया। इससे परेशान होकर पहलवानों ने बुधवार को कमरा खाली कर दिया।
सार्वजनिक शौचालय में रात को खत्म हो जाता है पानी
अब वह मूलभूत सुविधाओं के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर है। वर्तमान में जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के धरने के अलावा दो अन्य संगठन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ियों के धरने पर प्रतिदिन 500 से 600 लोगों की आवाजाही हो रही है। इनमें महिलाएं और जूनियर महिला पहलवान भी शामिल हैं, जबकि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट सहित कई महिला पहलवान धरना स्थल पर ही रहती है।
धरनास्थल के पास दो सार्वजनिक शौचालय है। यहां पर महिलाओं के लिए अलग से नहाने व कपड़े बदलने की कोई व्यवस्था नहीं है। राठी ने बताया कि स्थिति यह है कि रात को इन शौचालय का पानी भी खत्म हो जाता है। इस स्थिति में महिला पहलवानों को समस्या का सामना करना पड़ता है।
इस वजह से ही महिला पहलवानों ने नजदीक केे होटल में एक कमरा किराए पर लिया था, लेकिन किसी अज्ञात ने होटल परिसर में बैठे दो पहलवानों का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। फोटो के साथ अलग अलग तरह की टिप्पणी की गई। धरने को बदनाम होने से बचाने के लिए खिलाड़ियों ने बुधवार को कमरा छोड़ दिया।
जेडीयू कार्यालय के शौचालय में जाने को मजबूर खिलाड़ी
होटल का कमरा छोड़ने के बाद महिला खिलाड़ी जंतर-मंतर पर जनता दल यूनाइटेड कार्यालय के शौचालय का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। सबसे ज्यादा जरूरत सुबह अभ्यास से पहले पड़ती है। पुरूष खिलाड़ी तो जैसे तैसे करके रोड पर नहा लेते हैं, जबकि महिला खिलाड़ियों के लिए अलग से किसी अस्थाई शौचालय की व्यवस्था भी नहीं की गई है।
केरला भवन और बंगला साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन ने मदद को आया सामने
महिला खिलाड़ियों की स्थिति को देखते हुए जंतर-मंतर के पास केरला भवन और बंगला साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन मदद के लिए सामने आया है। दोनों के प्रबंधन ने खिलाड़ियों को उनके बाथरूम प्रयोग करने के लिए कहा है। हालांकि खिलाड़ियों ने गुरुद्वारे में दो कमरे किराए पर लेने का विचार किया है। विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधन से बात की जा रही है।




