उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में एक्टिव हुआ गला घोंटू गैंग, गरीब सब्जी वाले का गला दबाकर की लूट
उत्तर पूर्वी दिल्ली। खुजली गैंग के बाद राजधानी दिल्ली में एक और गैंग एक्टिव हो गया है। जो लोगों का गला घोंट कर उनसे लूटपाट करता है। हाल ही में एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें इस गैंग की करतूत रिकॉर्ड हो गई। दरअसल दिल्ली के भजनपुरा इलाके में हाल ही इस गला दबाने वाले गैंग ने एक सब्जी वाले को लूट लिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
भजनपुरा इलाके का वीडियो देखकर साफ दिख रहा है कि इस गैंग के लोग घात लगाकर हमला करते हैं। सोशल मीडिया पर जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। उसमें देखा जा सकता है कि सब्जी वाला गली में आलू-प्याज बेचने के लिए आता है। तभी उसके पीछे एक 20-22 साल का लड़का आकर खड़ा होता है और सब्जी वाले की गर्दन पीछे से दबा देता है। उतने में एक टी शर्ट पहने हुए लड़का सामने से आता है और दोनों उस सब्जी वाले को साइड में जाते हैं और उससे लूटपाट करते हैं। उस मासूम से पैसे छीनने के बाद दोनों चोर भाग खड़े होते हैं।
ये गला घोंटू गैंग दिल्ली में कुछ साल पहले भी एक्टिव हुई थी। साल 2021 में कई तस्वीरें सामने आई थी। जब इस गैंग ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया था। उस वक्त भी इसी तरह से लोगों का पीछे से गला दबाकर उनसे लूटपाट की जाती थी। बता दें कि इस गैंग के लोग उस वक्त तक गला दबाते हैं जब तक पीड़ित बेहोश न हो जाए। उसके बाद उनका सारा सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। भजनपुरा इलाके से भी जो वीडियो सामने आया है वो बिल्कुल इसी गैंग के हमले की तरह है। अब ये उसी गैंग के मेंबर हैं या कोई नए अपराधी हैं। इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है।