नोएडा में फिल्म सिटी का मास्टर प्लान, बोनी कपूर ने यमुना अथॉरिटी को सौंपा प्रस्ताव, 230 एकड़ क्षेत्र में निर्माण

Master plan of Film City in Noida, Boney Kapoor submitted proposal to Yamuna Authority, construction in 230 acres area

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी का मास्टर प्लान तैयार कराया गया है। फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के यमुना अथॉरिटी पहुंच कर फिल्म सिटी का मास्टर प्लान जमा कराया। यमुना अथॉरिटी की ओर से अब मास्टर प्लान को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बोनी कपूर की ओर से मास्टर प्लान सौंपे जाने के बाद अब इसके शिलान्यास की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिल्म सिटी का शिलान्यास जनवरी में होगा। इसके लिए तैयारियों को शुरू करा दिया गया है।इसी साल फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी इंफ्रास्ट्रक्चर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के विकास के लिए वाईईआईडीए के साथ एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किया था। इसके बाद से इसके मास्टर प्लान तैयार कराए जाने की प्रक्रिया को शुरू कराया गया। मंगलवार को फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने यमुना अथॉरिटी ऑफिस पहुंच कर मास्टर प्लान जमा कराया है।
नोएडा फिल्म सिटी को अन्य फिल्म सिटी से बेहतर बनाने की योजना बोनी कपूर ने बताई है। यमुना अथॉरिटी कार्यालय में मास्टर प्लान जमा कराए जाने के बाद बोनी कपूर ने मीडिया के सामने विशेषताओं को रखा। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद से कई मायनों में आगे रहेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म स्टार्स को सबसे अधिक परेशानी खाने को लेकर होती है। अगर वह कहीं शूट करने जाते हैं तो उन्हें अपने साथ शेफ लेकर ट्रैवल करना पड़ता है। यह काफी महंगा होता है। इसलिए, हम यहां शेफ की फैसलिटी को भी डेवलप करेंगे।
बोनी कपूर ने कहा कि रामोजी फिल्म सिटी जब शुरू हुई थी तो उनको कोई प्रतिस्पर्धा देने वाला नहीं था। हमारे सामने एक उदाहरण है। इसलिए, हम यहां पर बेहतर इक्विपमेंट फैसिलिटी उपलब्ध कराएंगे। हमारे रेट बाहर के इक्विपमेंट से सस्ते होंगे। बोनी कपूर ने कहा कि पहले फेज का काम जनवरी से शुरू हो जाएगा। इसे हम तीन सालों में पूरा करा लेंगे। फिल्म निर्माता ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी अगली फिल्म की शूटिंग नोएडा फिल्म सिटी में हो। इसके लिए हम तेजी से काम करेंगे। हमने पहले फेज का काम तीन साल में पूरा कराने का निर्णय लिया है। हालांकि, इसे में जल्दी पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले साल मार्च से छह-सात फिल्में शुरू होने वाली हैं। इस बैच की कोई फिल्म की यहां पर जरूर शूट करेंगे। उन्होंने कहा कि 30 साल पहले हमने हैदराबाद में 12 फिल्में बैक टू बैक शूट की थी। इंडस्ट्री में जब यहां लोग फिल्म शूट होता देखेंगे तो इस तरफ आएंगे।
नोएडा फिल्म सिटी के शिलान्यास समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ उपस्थित हो सकते हैं। इसको लेकर यमुना अथॉरिटी की ओर से प्रस्ताव तैयार कराकर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह फिल्म सिटी के शिलान्यास के लिए तिथि फाइनल कर ली जाएगी। जनवरी में किसी भी दिन फिल्म सिटी के शिलान्यास की तैयारी है। नोएडा फिल्म सिटी को अगले तीन साल में बनाकर तैयार कराने की योजना है। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। पहले चरण में 230 एकड़ में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फिल्म सिटी का निर्माण कराया जाएगा। फिल्म सिटी के निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश में फिल्मों, धारावाहिक और वेब सीरीज की शूटिंग संभव होगी। इससे स्थानीय कलाकारों को एक मंच मिल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button