सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूती के साथ बंद, अडानी ग्रुप के लिए खराब दिन
|
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़कर बंद हुआ। सेंसेक्स 150 अंकों के करीब मजबूत हुआ है। BSE Sensex 142.43 अंक यानी 0.23 फीसदी चढ़कर 60,806.22 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। इसी तरह Nifty 21.75 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 17,893.45 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में आज मेटल, फार्मा, ऑटो, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है। आज अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी पर ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर BAJAJFINSV के शेयर 2.27 फीसदी के उछाल के साथ, HINDALCO में 2.20 फीसदी, HDFCLIFE में 2.19 फीसदी, ASIANPAINT में 1.97 फीसदी की INDUSINDBK में 1.81 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर ADANIENT में 11.19 फीसदी, ADANIPORTS में 2.94 फीसदी, HEROMOTOCO में 2.02 फीसदी, CIPLA में 1.73 फीसदी और JSWSTEEL में 1.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
भारतीय रुपये में बढ़त
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 82.70 के पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.01 पैसे बढ़कर 82.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।