झारखंड के मुख्यमंत्री जन्मदिन पर हेमंत सोरेन ने दिखाई जेल वाली मुहर

इसे लोकतंत्र में मौजूदा चुनौतियों का प्रतीक बताया

झारखंड डेस्क। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को अपने 49वें जन्मदिन के अवसर पर अपने हाथ पर कैदी की मुहर की तस्वीर साझा की और इसे लोकतंत्र में मौजूदा चुनौतियों का प्रतीक बताया। कथित भूमि घोटाला मामले में करीब पांच महीने जेल में रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता ने भी सभी तरह के अन्याय के खिलाफ लड़ने की कसम खाई। सोरेन ने एक्स पर जेल से रिहा होने पर मिले कैदी के निशान की एक तस्वीर साझा की।
सोरेन ने एक्स पर लिखा कि आज अपने जन्मदिन के मौक़े पर बीते एक साल की स्मृति मेरे मन में अंकित है – वह है यह कैदी का निशान – जो जेल से रिहा होते वक्त मुझे लगाया गया। यह निशान केवल मेरा नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र की वर्तमान चुनौतियों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब एक चुने हुए मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत, बिना कोई शिकायत, बिना कोई अपराध जेल में 150 दिनों तक डाल सकते हैं तो फिर ये आम आदिवासियों/दलितों/शोषितों के साथ क्या करेंगे – यह मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है।
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि इसलिए, आज के दिन मैं और ज़्यादा कृतसंकल्पित हूँ हर शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, मूलवासी के पक्ष में लड़ने के अपने संकल्प को और मजबूत करता हूं। मैं हर उस व्यक्ति/समुदाय के लिए आवाज उठाऊंगा जिसे दबाया गया है, जिसे न्याय से वंचित रखा गया है, जिसे उसके रंग, समुदाय, ख़ान पान, पहनावे के आधार पर सताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा जहां कानून सभी के लिए समान हो, जहां सत्ता का दुरुपयोग न हो। हां, यह रास्ता आसान नहीं होगा। हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन मुझे विश्वास है कि हम मिलकर इन चुनौतियों को पार कर सकते हैं। क्योंकि हमारे देश की एकता, विविधता में ही हमारी शक्ति है। पुनः आप सब के स्नेह एवं आज के दिन दी जा रही दुआ, आशीर्वाद एवं अपनापन के लिए धन्यवाद।
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को 31 जनवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ ही मिनटों बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। जेल से बाहर आने के बाद 4 जुलाई को उन्होंने फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी सोरेन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के गरीबों, वंचितों और आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ेगी और जीतेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button