एतिहासिक भारत मण्डपम में धूमाधाम से मना अटल जी का जन्म षताव्दी वर्ष

केन्द्रीय मंत्री, सांसद, राजनीतिज्ञों, फिल्मी हस्तियों व कलाकारों का हुआ जमावड़ा

नई दिल्ली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एंतिहासिक भारत मंडपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में एकादशम राश्ट्रीय ‘अटल सम्मान समारोह’ व प्रसिद्ध संगीतमय अटल गाथा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अटल सम्मान समारोह ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक अजय भाई ने संगीतमय अटल गाथा का आयोजन कर लोगों का दिल जीत लिया, उन्होनें अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को उनकी कविताओं और स्मृतियों का संगीतमय पाठ कर लोगों का खूब मन मोहा। इस अवसर पर अटल सम्मानों की श्रंखला के ग्यारहवें आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के लिए 20 सम्मान दिये गए। विश्वभर में अपनी अलग पहचान बना चुके अटल सम्मान समारोह में देश-विदेश से प्राप्त सैकड़ों आवेदनों की गहन पड़ताल के बाद चयन समिति के सदस्य सांसद व कलाकार मनोज तिवारी, पद्मश्री नलिनी-कमलनी, गायक कुमार विशु, माटिवेशनल स्पीकर सोनू षर्मा व साहित्यकार भुवनेश सिंघल ने विभिन्न कार्यक्षेत्रों के 20 लोगों का चयन किया। अटल सम्मान समारोह के अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक सुप्रसिद्ध कवि भुवनेश सिंघल ने बताया कि यह उनका दसवां आयोजन है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लिए कलाकारों, मनीशियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, व्यापारियों व राजनीतिज्ञों आदि सहित देश-विदेश के 20 चयनित योग्य लोगों को अपनी भारतीय परम्परा व सस्कृति के अनुसार षंखनाद व मंत्रोच्चार की स्वरलहरियों के बीच सम्मानित किया गया। सिंघल ने यह भी बताया कि यह देश का एकमात्र ऐसा आयोजन है जोकि अपनी सांस्कृतिक पहचान के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है।
अटल सम्मान समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्व समाजसेवी वयोवृद्ध एस एस अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री अर्जुराम मेघवाल व लोकप्रिय कलाकार व सांसद मनोज तिवारी उपस्थित रहे। विशिश्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ष्याम जाजू, प्रदेश महामंत्री विश्णु मित्तल, दिल्ली विधानसभा मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष अजय महावर, प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यभूशण जैन, राश्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल। अटल सम्मान समारोह के चेयरमैन रोशन कंसल, वाईस चेयरमैन नवीन तायल व डिप्टी चेयरमैन नीरज गुप्ता ने आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया तथा सभी अवॉर्डियों के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला। सभी अवॉर्डियों को 11 ब्राहमणों द्वारा शंखनाद व मंत्रोच्चार के बीच विशेष सम्मान भेंट किए गये जिसमें उनके सम्मान पत्र का वाचन किया गया तथा उनके प्रेरणामयी कार्यों को दर्शकों के समक्ष स्क्रीन पर दिखाया गया। मंत्राच्चार की सनातन ध्वनियों के बीच अटल सम्मान भेंट करते हुए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनरा मेघवाल, सांसद मनोज तिवारी व आयोजक भुवनेश सिंघल ने अटल सम्मान भेंट करने दौरान सभी अवार्डियों को तिलक कर उन्हें वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से विशेष तौर पर मंगाई पुष्प माला पहनाई, श्रीफल, गणेश प्रतिमा, विशेष रत्नों की माला, विशेष प्रतीक चिन्ह, माता वैश्णो देवी मंदिर से मंगवाया अंग वस्त्र, श्री रामचरित मानस ग्रंथ, नेपाल से मंगवाया गया रूद्राक्ष, स्मृतियां अटल हैं पुस्तक तथा एक सम्मान पत्र सहित कुल 11 वस्तुएं भेंट कर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में मनोज तिवारी ने आयोजन के सांस्कृतिक पक्ष की विशेश सराहना की। अर्जुनराम मेघवाल ने अटल जी की कविताओं का सस्वर वाचन किया व लोकसंस्कृति के गीतों को भी गुनगुनाया। आयोजक भुवनेश सिंघल की तारीफ करते हुए कहा कि अटल जी के इस रूप में निरंतर ग्यारह वर्शो से लगातार याद करते रहना और उनकी विचारधारा को आम जनमानस तक पहुंचाना एक विशेश बात है जिसके लिए भुवनेश सिंघल प्रशंसा के पात्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button