दूसरे राज्यों के वाहनों की मुंबई में एंट्री पर लगेगा ब्रेक्र, बीएमसी को क्यों बनानी पड़ी यह योजना?

  • दहिसर-मानखुर्द चेक नाके पर बनेगा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल
  • इस प्रॉजेक्ट पर बीएमसी खर्च करेगी 250 से 300 करोड़ रुपये
  • दोनों चेक नाकों पर करीब 400 बसों के रुकने की व्यवस्था

मुंबई/एजेंसी। प्रदूषण, ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से जूझ रही मुंबई को आने वाले समय में राहत मिलने की उम्मीद है। बीएमसी ने दूसरे राज्यों से मुंबई आने वाले वाहनों को चेकनाकों पर ही रोकने की योजना बनाई है। अंतर्राज्यीय भारी वाहनों और बसों को दहिसर और मानखुर्द चेक नाके पर रोकने की योजना बीएमसी ने बनाई है। दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों को चेकनाकों पर रोकने के लिए वहां पार्किंग और बस टर्मिनल बनाएगी। इस प्रॉजेक्ट पर बीएमसी 250 से 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बीएमसी की अडिशनल कमिश्नर अश्विनी जोशी ने बताया कि इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी होगा। दोनों चेक नाकों पर करीब 400 बसों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए डिजाइन तैयार किया गया है। यहां बसों को पार्क करने के लिए चार से पांच फ्लोर के बस टर्मिनल बनाने की योजना है। मुंबईकरों को नए साल में बीएमसी यह तोहफा दे सकती है।
बीएमसी यूज करेगी ऑक्ट्रॉय वाली जगह
वर्ष 2017-18 में ऑक्ट्राय सेवा ख़त्म कर जीएसटी लागू कर दी गई। दहिसर चेक नाका पर 24,628 वर्ग मीटर और मानखुर्द चेक नाका पर 29,774 वर्ग मीटर जगह है। यह जगह 2017 से खाली पड़ी है। दहिसर चेक नाके पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनने से गुजरात, राजस्थान, दमन-दीव से आने वाले वाहनों को पार्क किया जाएगा। वहीं, मानखुर्द चेक नाके पर बस टर्मिनल बनने से गोवा, पुणे और राज्य के अन्य जिलों से आने वाली गाड़ियों को रोक कर पार्क किया जाएगा।
कनेक्टिविटी की भी रहेगी व्यवस्था
बीएमसी ने चेकनाकों से कनेक्टिविटी की भी योजना बनाई है। यहां आने वाले लोगों को भविष्य में टैक्सी, कैब, बस और मेट्रो जैसी कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। इससे लोग आसानी से मुंबई के किसी भी हिस्से में जा सकेंगे। इस प्रॉजेक्ट के लिए दो कंसल्टेंट नियुक्त किए गए थे, उन्होंने इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। यह पायलट प्रॉजेक्ट है, इसके बाद मुलुंड, ऐरोली और वाशी में भी इसी तरह के बस टर्मिनल और कमर्शल हब बनाने की योजना है। मुंबई में गाड़ियों की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए यह अगले 50 साल तक की योजना है।
फूड प्लाजा और शॉपिंग सेंटर भी होंगे
दहिसर और मानखुर्द चेक नाकों पर बस टर्मिनल के साथ ही फूड प्लाजा, कमर्शल सेंटर और शॉपिंग सेंटर की भी सुविधा उपलब्ध होगी। मुंबई के इन चेक नाकों से 3,500 किमी से अधिक लंबी दूरी से आने वाली बसें मुंबई में प्रवेश करती हैं। इससे मुंबई में ट्रैफिक जाम, पार्किंग की समस्या और पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है। इन्हीं समस्याओं से मुंबईकरों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन तमाम कवायदों में जुटा है।
मुंबई की सड़कों पर प्रतिदिन 44 लाख से अधिक वाहन दौड़ते हैं। इन वाहनों से मुंबईकरों को रोजाना ट्रैफिक, पार्किंग और प्रदूषण की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। ऐसे में, दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की वजह से स्थिति और विकट हो जाती है। बीएमसी के पास ऐसे वाहनों की मुंबई में एंट्री रोकने का अधिकार नहीं है। बीएमसी ने इस समस्या का निराकरण खोजते हुए दहिसर-मानखुर्द चेक नाके पर बस टर्मिनल बनाने की योजना बनाई है। इससे जहां बाहर से आने वाले वाहनों को आसानी से चेक नाकों के पास ही रोका जा सकेगा, वहीं इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। साथ ही, प्रदूषण और ट्रैफिक जाम सहित पार्किंग की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button