उत्तराखंड वन विभाग व एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, गुलदार की खालें व भारी मात्रा में हड्डियां बरामद

नैनीताल/एजेंसी। उत्तराखंड एसटीएफ व वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नैनीताल-किलबरी-पंगूट मोटर मार्ग से एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से गुलदार की दो खाल और भारी मात्रा में हड्डियाँ बरामद की गई हैं। बरामद खालों और हड्डियों के लगभग छह माह पुरानी होने की संभावना जताई जा रही है। शुक्रवार को प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल आकाश गंगवार तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी ममता चंद के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन कार्की, वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल आर्या तथा एसटीएफ की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
वन विभाग को लंबे समय से बागेश्वर क्षेत्र में वन्यजीव अंगों की अवैध तस्करी के संबंध में इनपुट मिल रहे थे। गोपनीय निगरानी के बाद बुधवार को तस्कर को खालें बाहर की पार्टी को बेचने के लिए नैनीताल आते समय दबोच लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान महेश सिंह कपकोटी पुत्र स्व. जसवंत सिंह, निवासी कपकोट, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर के रूप में हुई है।
एसडीओ ममता के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में तस्करी के नेटवर्क में और लोगों के जुड़े होने की आशंका है। विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद यह स्पष्ट होगा कि शिकार कब और किस वन क्षेत्र में किया गया। गुलदार को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 में रखा गया है। इसका शिकार गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। मामले में नगरपालिका फॉरेस्ट रेंज, नैनीताल में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तस्करों के पास दो लैपर्ड की खाल व गुलदार की हड्डियां बरामद की गई हैं।
वन प्रभाग व एसटीएफ की टीम तस्करों से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि इसमें तस्करी का नेटवर्क शामिल हो सकता है। इस मामले में नगरपालिका के फॉरेस्ट रेंज में तस्कर के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीम में रेंजर ललित मोहन कार्की, रेंजर आनंद लाल आर्या, विमला नागरकोटी, सौरभ, राजेंद्र वर्मा, गोविंद सिंह सहित एसटीएफ के इंस्पेक्टर एमपी सिंह, एसआई बृजभूषण गुरुरानी, प्रकाश भगत, गोविंद बिष्ट, जगपाल सिंह, रियाज अख्तर, मोहित वर्मा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button