दिल्ली के साकेत कोर्ट में अहलमद ने इमारत से कूदकर की आत्महत्या

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट में आज शुक्रवार को एक हैरान करने वाली घटना घटी। अदालत में अहलमद (क्लर्क) के पद पर काम करने वाले हरीश सिंह महार नाम के शख्स ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। वहीं, आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मौके एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में कोर्ट के कर्मचारी ने इस कदम के उठाने की वजह भी बताई है। दिल्ली पुलिस अभी इस मामले में सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है। हालांकि, मृतक ने सुसाइड नोट में खुद की मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया है।
बताना जरूरी होगा कि अदालत में अहलमद पद पर कार्यरत व्यक्ति कोर्ट में क्लेरिकल काम करता है। जब कोर्ट से कोई नोटिस भेजा जाता है तो उस काम में भी अहलमद की अहम भूमिका होती है। अहलमद के पास कोर्ट की फाइलों का सभी रिकॉर्ड होता है।






