जम्मू कश्मीर के रियासी में भीषण लैंडस्लाइड, मलबे में दबे कई लोग, 7 शव बरामद

रियासी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के माहौर इलाके में भूस्खलन की एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मलबे से सात शव बरामद किए गए हैं, जबकि आशंका है कि कई और लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी है। बता दें कि भारी बारिश के कारण इलाके में हालात और चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
वहीं जम्मू-कश्मीर के रामबन में भी बादल फटने से भीषण तबाही हुई है। बादल फटने से आए सैलाब में कई घर दब गए। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। बादल फटने से कई छोटे पुलियों और सड़कों भी तबाह कर दिया। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले से ही भारी बारिश और बादल फटने का अलर्ट जारी किया था।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि अभी-अभी उपायुक्त रामबन मोहम्मद अलयास खान से बात की। राजगढ़ क्षेत्र में बादल फटने से चार लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। पांचवां व्यक्ति लापता हैं और उसकी तलाश जारी है। इस बीच, कोई घायल नहीं हुआ है। बचाव अभियान जारी है। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। मैं लगातार संपर्क में हूं।




