आप भी बना रहे हैं घूमने का प्लान तो चले आइए हिमाचल,लग्जरी होटलों में 40 फीसदी तक डिस्काउंट
If you are also planning to travel then come to Himachal, up to 40% discount on luxury hotels

शिमला/एजेंसी। हिमाचल में सर्दियों का आगाज हो चुका है। ठंडे मौसम और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटकों ने अब पहाड़ों की ओर का रुख कर दिया है। पर्यटकों के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों पर भारी छूट का ऐलान किया है। एचपीटीडीसी के होटलों में पर्यटक 40 फीसदी तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। शिमला के विल्ली पार्क, काजा के स्पीति और सुंदरनगर के सुकेत होटल को छोड़कर प्रदेश के 53 होटलों में पर्यटक इस छूट का फायदा उठा सकेंगे।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक 10 से 40 प्रतिशत तक के डिस्काउंट रहेगा। पर्यटक इस छूट का लाभ लेने के लिए कमरों की बुकिंग पर्यटक निगम की वेबसाइट https://hptdc.in/ पर जाकर करवा सकते हैं। 11 से 15 नवंबर तक लवी और रेणुका मेले के दौरान होटल बुशैहर रिजेंसी और रेणुकाजी होटल में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
शिमला में होली-डे होम होटल में 25 फीसदी की छूट दी गई है। वहीं कसौली के रोस कॉमन, होटल नूरपुर, चिंदी के होटल ममलेश्वर, नग्गर में होटल कुंजम, कुल्लू के सिल्वरमून, नारकंडा के होटल हाटू, डलहौजी के मणिमहेश और गीतांजलि, नालदेहरा के गोल्फ ग्लेड होटल, मनाली के होटल हडिंबा कॉटेज और फागू के एप्पल ब्लॉसम में 30 फीसदी और मनाली के होटल लॉग हट्स में 40 फीसदी तक की छूट दी गई है।
इसके अलावा सराहन में होटल श्रीखंड, खज्जियार के होटल देवधर, बरोग में होटल पाइनवुड, शिमला में होटल पीटरहॉफ, होटल रेणुकाजी, मैक्डोलगंज में होटल क्लब हाउस, राजगढ़ टूरिस्ट इन, भरमौर के होटल गौरीकुंड, केलांग के होटल चंद्रभागा, मनाली के होटल रोहतांग मनालसू और कल्पा के किन्नर कैलाश होटल में 20 प्रतिशत और मैक्लोडगंज में होटल भागसू में 10 फीसदी की छूट दी गई है। वहीं पालमपुर में होटल टी-बड, चामुंडाजी में यात्री निवास, कसौली में होटल रोमन, धर्मशाला में होटल धौलाधार और कश्मीर हाउस में 20 प्रतिशत छूट दी गई है।




