शाहदरा जिला पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत सुपुर्द किए 205 मोबाइल फोन

अभय गंगवार,(नई दिल्ली)। मोबाइल चोरी होने, लूटे जाने या झपटे जाने पर अमूमन लोग उनके मिलने की आस ही छोड़ देते हैं। मामले की शिकायत पुलिस से तो कर दी जाती है, लेकिन मोबाइल वापसी की उम्मीद कम ही होती है। इस मामले में शाहदरा जिला पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत छह राज्यों से 205 मोबाइल बरामद कर पीड़ितों को लौटाए हैं। यह मोबाइल महज 5 दिनों में बरामद किये हैं, शाहदरा जिला पुलिस द्वारा गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस ने लोगों को उनके मोबाइल फोन लौटाए तो वह बेहद खुश हुए। इसी तरह से 200 से ज्यादा लोगों को उनका चोरी हुआ फोन पुलिस ने लौटाया। इनमें स्टूडेंट्स, मजदूर, होम मेकर, कारोबारी, बुजुर्ग समेत हर तबके के लोग थे। इस अवसर पर विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक, संयुक्त आयुक्त छाया शर्मा, शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा, उत्तर पूर्वी जिला डीसीपी डॉ जॉय टिर्की, “पूर्वी जिला डीसीपी अमृता गुगुलोथ सहित शाहदरा जिला के तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर दिल्ली पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करने पर पुलिस कर्मियों के अलावा आम लोगों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लोगों ने पुलिस की तारीफ की। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हमारी दिनचर्या अब फोन के इर्द-गिर्द घूमती है। ये शरीर का ही एक अंग बन गया है। इससे हमारा जीवन आसान हो जाता है, इसलिए लोग किस्तों पर भी खरीदने लगे हैं। ऐसे में शाहदरा जिला पुलिस ने बेहतरीन काम किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि आगे भी इस तरह के ऑपरेशन जारी रहेंगे।

दिल्ली पुलिस की 16 टीमों ने की देशभर में छापेमारी
दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिला पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास की शुरुआत की है। इसके तहत डिस्ट्रिक्ट की 16 पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से महज 15 दिनों के भीतर शाहदरा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, झपटमारी व चोरी किये गए मोबाइल फोन देश के कई राज्यों से बरामद किए हैं। विशेष कार्यक्रम विश्वास का आयोजन कर यह सभी फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए गए।

सर्विलांस टीम ने निभाई अहम भूमिका
डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने बताया कि 15 जुलाई से ऑपरेशन विश्वास शुरुआत की गई थी। इस ऑपरेशन में जिला की सर्विलांस टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम के एएसआई दीपक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, गगनदीप और अशोक कुमार लूट, झपटमारी व चोरी हुए एक्टिव मोबाइल पर नजर रख रहे थे। टीम ने 250 मोबाइल एक्टिव पाए । शाहदरा जिला के सभी डिवीजन के एसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देश के विभिन्न राज्यों में छापामारी कर फोन बरामद किये। सर्विलांस टीम रेड करने वाली टीम को मोबाइल जहां एक्टिव होता था, वहां की लोकेशन देते, इसके बाद मोबाइल ट्रेस करने में पुलिस टीम की मदद करते। 16 पुलिस टीमों ने 15 दिनों में विभिन्न राज्यों में करीब 40 हजार किलोमीटर की यात्रा की। इन टीमों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भेजने के अलावा हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम और पूर्वी यूपी, बिहार व पश्चिम बंगाल में भेजा गया।




