करावल नगर में कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार, छीना हुआ मोबाइल और दो चोरी की बाइक बरामद

राजीव कुमार गौड़/दिल्ली ब्यूरो। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के करावल नगर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पर पुलिस ने तेज़ी से शिकंजा कस दिया। 24 वर्षीय युवती से मोबाइल फोन छीनकर फरार हुआ आरोपी अधिक देर आज़ाद नहीं घूम पाया। गली-कूचों में छुपती उसकी चालें आखिरकार पुलिस की पैनी नज़र से बच न सकीं।
घटना 8 नवंबर की है, जब दोपहर करीब 11:45 बजे युवती जोहरीपुर पुलिया की ओर जा रही थी। तभी पीछे से आया एक युवक पलक झपकते ही उसका फोन छीनकर फरार हो गया। अगले दिन शिकायत दर्ज होते ही करावल नगर पुलिस ने मामला बीएनएस की धारा 304(2) के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस को सबसे पहले सुराग मिला घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल का, जो श्मशान घाट के पास लावारिस हालत में मिली। करावल नगर थाने के एसएचओ विपिन यादव की अगुवाई में टीम ने तकनीकी और मानवीय दोनों तरह की सूचनाओं को जोड़कर संदिग्धों की पड़ताल शुरू की। धीरे-धीरे जांच की डोरें एक 23 वर्षीय युवक, अमन, तक पहुंचीं जो उत्तर प्रदेश के लोनी के बंथला इलाके में रहता है।
अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसकी नसों में छिपा सच खुलने लगा। उसने न सिर्फ वारदात कबूल की बल्कि पुलिस ने उसके कब्जे से पीड़िता का छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया। इसके अलावा उसके पास से एक दूसरी मोटरसाइकिल DL-5SBM-8127 भी मिली, जो भजनपुरा थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। जांच से यह भी सामने आया कि अमन पहले भी चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तीन मामलों में लिप्त रह चुका है। फिलहाल पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य वारदातों की परतें भी खुल सकें।



