दिल्ली में हुआ फ़िल्म “प्यार के दो नाम” का प्रोमोशनल इवेंट, कलाकार, निर्माता निर्देशक रहे उपस्थित

Promotional event of the film "Pyaar Ke Do Naam" held in Delhi, actors, producer directors were present.

नई दिल्ली। प्यार की एक नई परिभाषा प्रस्तुत करती फ़िल्म “प्यार के दो नाम” का एक प्रोमोशनल इवेंट दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें फ़िल्म के प्रमुख कलाकार भव्या सचदेवा, अंकिता साहू, लेखक निर्देशक दानिश जावेद और निर्माता विजय गोयल मौजूद रहे। यहां टीम ने मीडिया से बातचीत की और फ़िल्म को देखने के लिए दर्शकों से अपील की।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में फ़िल्मायी गई पहली फ़िल्म “प्यार के दो नाम” रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और दानिश जावेद द्वारा निर्देशित है। यह एक मॉडर्न डेज लव स्टोरी है जो एक नये सिरे से आज के युवाओं के प्यार को परिभाषित करेगी। फ़िल्म का टीजर काफी पसन्द किया जा रहा है।
इश्क़ सुभानअल्लाह, सूफियाना प्यार मेरा एवं सन्यासी मेरा नाम जैसे रोमांटिक धारावाहिक एवं फिल्मों के लेखक दानिश जावेद इस फ़िल्म के लेखक, निर्माता निर्देशक हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जहां नफरत नज़र आती है वहाँ यह फ़िल्म प्यार की एक नई बहार लेकर आएगी। यह फ़िल्म दुनिया के दो महान नेताओ के सिद्धांतों पर आधारित आज की प्रेम कहानी है। यह एक साफसुथरी पारिवारिक फ़िल्म है जो युवाओं को प्रेरित करेगी। फ़िल्म का संगीत बहुत ही रिच है। उर्दू के मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने फ़िल्म के गाने लिखे हैं।”
फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ या ‘एक दूसरे के साथ’ टैग लाइन पर आधारित है। निर्माता विजय गोयल ने कहा कि फ़िल्म “प्यार के दो नाम” एक आधुनिक प्रेम कहानी है जो युवाओं के बीच में प्यार को लेकर नई सोच को बहुत ही भावनात्मक ढंग से प्रस्तुत करती है।
फ़िल्म के टीज़र की शुरुआत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आयोजित एक पीस सेमिनार से होती है इसमें आर्यन खन्ना (भव्या सचदेवा) नेल्सन मंडेला और कायरा सिंह (अंकिता साहू) महात्मा गाँधी पर अपनी अपनी रिसर्च प्रस्तुत करते हैं। आर्यन खन्ना कहते हैं मैं उस ब्यूटी को ब्यूटी ही नहीं मानता जो आँखों को अट्रैक्ट ना करे। टीज़र के दूसरे संवाद में आर्यन खन्ना रोमांटिक संवाद में कहते हैं ‘मंडेला जी यह ट्रॉफी जीतेंगे, और मैं इस लड़की का दिल। इस पर कायरा सिंह बेहद ही सख़्त लहजे में कहती हैं कि मैं अजनबियों से बात नहीं करती। दोनों मुख्य कलाकारों की नोक झोंक के बीच में बैकग्राउंड में फ़िल्म का शीर्षक गीत सुनाई देता है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट और जोकुलर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की फ़िल्म “प्यार के दो नाम” में मुख्य भूमिका में भव्या सचदेवा, अंकिता साहू के साथ कनिका गौतम, अचल टंकवाल, दीप्ति मिश्रा, नमिता लाल प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएँगे। फ़िल्म के निर्माता विजय गोयल और दानिश जावेद है, लेखक निर्देशक दानिश जावेद और सह निर्माता शहाब इलाहाबादी है। इस अनोखी लव स्टोरी का संगीत अंजन भट्टाचार्य और शब्बीर अहमद ने तैयार किया है और गीतों को दानिश जावेद और वसीम बरेलवी ने लिखा है। गीतों को जावेद अली, ऋतु पाठक, राजा हसन और स्वाति शर्मा ने गाया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट के द्वारा ३ मई को “प्यार के दो नाम” देशभर के सिनेमागृहों में रिलीज होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।